NainitalUttarakhand

रामनगर न्यूज : नहीं रहे पूर्व सैनिक व सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा प्रसाद पांथरी

रामनगर। पहले देश की सुरक्षा में और उसके बाद सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी और जिम्मेदारी निभाने वाले लक्ष्मीपुर बनिया निवासी दुर्गा प्रसाद पांथरी का 63 वर्ष की आयु में कल आकस्मिक निधन हो गया।
आज उनका अंतिम संस्कार रामनगर विश्राम घाट में किया गया। दिवंगत दुर्गा प्रसाद पांथरी ने सेना में रहते हुए पहले देश की सीमाओं की रक्षा की तथा रिटायरमेंट के बाद समाज सेवा में अपने को समर्पित कर दिया।

उन्होंने विभिन्न संगठनों पूर्व सैनिक संगठन, भारत स्वाभिमान समिति, गढ़वाल सभा रामनगर एवं देव भूमि विकास मंच के साथ रहकर सामाजिक सरोकारों के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। उनके अंतिम संस्कार एवं विदाई के अवसर पर गढ़वाल सभा के अध्यक्ष बीएल ध्यानी, देव भूमि विकास मंच के संयोजक मनमोहन अग्रवाल, राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सू.मे. नवीन पोखरियाल, उपाध्यक्ष सू. मे. कुलवंत रावत, कम्पनी हवलदार मेजर व सेना पदक विजेता भरत सिंह रावत, ब्लॉक प्रतिनिधि चन्द्रमोहन मनराल, कै. ओमप्रकाश देवरानी, भगवत चौहान, नारायण देवरानी, रघुनाथ गुंसाईं, दिलवर गुंसाईं, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख आनन्द रावत, प्रधानमन्त्री जनकल्याण योजना सचिव कृपाल बिष्ट, महेश भारद्वाज, पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी खीमानन्द विष्ठानियां, शम्भूदत्त देवरानी, हरिदत्त देवरानी सहित भारी संख्या में समाजसेवी शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती