HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: पूर्व प्रधानाचार्य कृपाल सिंह नयाल बने ब्रांड अंबेसडर

अल्मोड़ा: पूर्व प्रधानाचार्य कृपाल सिंह नयाल बने ब्रांड अंबेसडर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पूर्व प्रधानाचार्य कृपाल सिंह नयाल आईक्यू नेत्र चिकित्सालय अल्मोड़ा का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। यह घोषणा आईक्यू अस्पताल में आयोजित एक गोष्ठी में हुई। यह निर्णय कई लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए लिया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य कृपाल सिंह नयाल का प्रतीक चिह्न व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया और अस्पताल की काउंसलर भावना नेगी ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर डॉ. जेसी दुर्गापाल ने आईक्यू अस्पताल के क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला। गोष्ठी में शिक्षाविद् शांति पांडेय, प्रदीप कुमार निगम, केदार नाथ, मनोज जोशी आदि ने विचार रखे और अस्पताल द्वारा प्रदत्त सेवाओं की प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि दृष्टिबाधितों के लिए आईक्यू अस्पताल हमेशा प्रयत्नशील रहा है। कार्यक्रम में नीतेश बनकोटी, सुन्दर लटवाल, रोहित सिंह, राखी व भुवन आदि ने सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments