सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष व राजकीय इंटर कालेज हरसीला के पूर्व प्रधानाचार्य दीवान सिंह मेहता का असामयिक निधन हो गया है। उनके निधन पर संगठन ने गहरा दुख जताया है।
संगठन से जुड़े लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उन्हें शिक्षक संगठन का आधार स्तंभ के साथ प्रेरणास्रोत बताया। शोक व्यक्त करने वालों में एमसी पांडेय, कैलाश अंडोला, प्रकाश कालकोटी, प्रकाश टाकुली, लक्ष्मण कोरंगा, हरीश कार्की, प्रमोद कुमार, दीवान कोरंगा, प्रदीप गड़िया, स्वतंत्र मिश्रा, जगमोहन रावत आदि शामिल हैं।