नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला, बाल-बाल बचे

नैनीताल। यहां बेतालघाट में आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजन के दौरान ही में मंच पर बैठे पूर्व विधायक संजीव आर्य पर…


नैनीताल। यहां बेतालघाट में आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजन के दौरान ही में मंच पर बैठे पूर्व विधायक संजीव आर्य पर मानसिक रूप से बीमार अधेड़ ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गनीमत रही कि अधेड़ को हमला करने से पहले ही दबोच लिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पूर्व विधायक ने कानूनी कार्रवाई से इंकार किया है।

गुरुवार को बेतालघाट के जावा में अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम तय था। एससी आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक भी शामिल होने पहुंचे थे।


शाम को करीब चार बजे एक अधेड़ मंच पर आया और धारदार हथियार से हमला करने को आ गया। इस दौरान बीच बचाव में संजीव के बाएं हाथ में हल्की चोट आई है। व्यापारी नेता बालम सिंह ने हमलावर को पकड़ लिया। घटना के समय पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे । तभी पास के गांव घिरौली के तोक जावा का रहने वाला प्रेम राम वहां आ गया।

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिसके खिलाफ फिलहाल कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद आरोपी की पत्नी अपने बच्चे के साथ मौके पर पहुंची वह अपने पति की मेडिकल रिपोर्ट भी साथ में लाई थी। उसने रोते हुए पूर्व विधायक से मांफी मांगी और पति को जेल न भेजने की मांग की। पूर्व विधायक ने कहा कि उनके मन में कोई बैर भाव नहीं है और वे कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि पूर्व विधायक संजीव आर्य पर हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है, जिसके चलते पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कोई भी कानूनी कार्यवाही करने को लेकर पुलिस थानाध्यक्ष बेतालघाट को मना कर दिया।

एससी आयोग उपाध्यक्ष के अनुसार पूर्व विधायक को कोई चोट नहीं लगी है और यह भी बताया कि अधेड़ देव बाधा से ग्रसित है। डंगरिये उसका उपचार कर रहे हैं। उधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल का कहना है कि वह बेतालघाट में नहीं हैं, घटना की जानकारी ली जा रही है। यदि साजिश होगी तो आंदोलन किया जाएगा।

उत्तराखंड में हादसा : तेज हवा के कारण लोगों पर गिरा पेड़, दो की मौत- तीन घायल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *