हल्द्वानी : भीमताल विधानसभा में सड़कों को लेकर पूर्व विधायक का हल्लाबोल, किया पीडब्ल्यूडी चीफ का घेराव

हल्द्वानी। भीमताल विधानसभा की खस्ताहाल सड़कों को लेकर पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने स्थानीय विधायक, सरकार और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।…


हल्द्वानी। भीमताल विधानसभा की खस्ताहाल सड़कों को लेकर पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने स्थानीय विधायक, सरकार और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

स्थानीय ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक ने पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता के कार्यालय का घेराव किया और ढोल बजाकर सरकार और अधिकारियों को नींद से जगाने की कोशिश की, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि अगले 15 दिन के अंदर सड़कों की हालत नहीं सुधरी तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

आज 1 अक्टूबर से बदल गया है इन ट्रेनों का समय, एक क्लिक में देखें

उन्होंने आरोप लगाया की भीमताल विधानसभा में सड़कों की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि आए दिन लगातार घटनाएं हो रही हैं, सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गयी हैं, पिछले 5 सालों में स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने सड़कों के लिहाज़ से क्षेत्र में कोई काम नहीं किया इसलिए स्थानीय लोगों के पास आंदोलन करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

सड़कों की खस्ताहाल हालत पर भीमताल के स्थानीय लोगों का गुस्सा क्या झलका, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने 30 अक्टूबर तक हर हाल में सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की बात कह डाली, उनके मुताबिक भीमताल विधानसभा में कई सड़कों को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया था लेकिन 15 सितंबर के बाद बारिश का फ्लो बढ़ने की वजह से काम आधे में ही रोकना पड़ा, लिहाजा जैसे ही बारिश खत्म होने के बाद मौसम साफ हो जाएगा उसी दिन से सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *