HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: पूर्व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सुना अग्नि पीड़ितों...

Bageshwar News: पूर्व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सुना अग्नि पीड़ितों का दुखड़ा, खाद्यान्न बांटा

-वाछम में चार दिन पहले आग की भेंट चढ़ गए थे चार मकान
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
पूर्व विधायक तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कांग्रेस कार्यकताओं ने वाछम गांव जाकर अग्निपीड़ितों की पीड़ा सुनीं। उन्हें राशन व अन्य जरूरी सामग्री उपलबर कराई। साथ ही सरकार से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

मालूम हो कि चार दिन पूर्व वाछम गांव में आग लगने से चार मकान जलकर राख हो गए थे। शुक्रवार को पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक गढ़िया वाछम पहुंचे और अग्निपीड़ितों की पीड़ा सुनी। उन्हें खाद्यान्न व राहत सामग्री (आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल,चीनी, चायपत्ती, तिरपाल) उपलब्ध कराया।

इस विषम परिस्थिति में की गई यह छोटी सी मदद जरूर आप लोगों के लिए एक सहारा बनने का काम करेगी। फर्स्वाण ने कहा कि वह सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सहायता राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इधर पीड़ित परिवार ने सहायता देने वालों के प्रति आभार जताया है।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments