किसानों की समस्याओं को लकेर डीएम से मिले पूर्व मंत्री दुर्गापाल व साथी
हल्द्वानी। पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं सिंचाई व नलकूप विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर किसानों की ज्वलंत समस्या गूल की सफाई न होने के कारण किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिस कारण सिंचाई विभाग की नहरें और गुलें हल्द्वानी नगर व आसपास की गंदगी से पूर्ण रूप से पटी पड़ी हुई हैं, वही नलकूपों में खराबी आने व मोटर के फूंक जाने के कारण तुरंत कार्रवाई ना होने से इस ज्वलंत समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल से मुलाकात की इस विषय पर जिलाधिकारी ने सिंचाई एवं नलकूप के अधिकारियों को तुरंत सफाई एवं नलकूप विभाग से नलकूपों की मोटरों को एडवांस में रखने के लिए निर्देश दिए, वही ग्रामिणो ने कहा की अगर समय से नहरो व गूलों की समय से सफाई नही की गई तो किसान जनहित में आनदोलन करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान नेता एनके कपिल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चन्द्र दुम्का, डॉ० बालम सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी, राजेंद्र दुर्गापाल, बिपिन चंद्र पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित थे।