— क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ कर रहे अनुभव सांझा
— भगवती मंदिर में पूर्जा कार्यक्रम में बैठे 3 घंटे
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: पूर्व सीएम व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी तीन दिन के प्रवास पर अपने गांव नामतीचेटाबगड़ के गुंठी तोक में रह रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों के साथ अपने अनुभव सांझा कर रहे हैं। बुधवार की सुबह वह गांव के भगवती मंदिर में आयोजित कथा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। तीन घंटे तक वह पूजा अर्चना कार्यक्रम में बैठे।
पूजा संपन्न होने के बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। पूजा-अर्चना कुल पुरोहित नरेश पाठक, बसंत पाठक ने संपन्न कराई। इस अवसर पर जगत सिंह कोश्यारी, नंदन सिंह कोश्यारी, भगवती प्रसाद पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमा पाठक, नारायण सिंह, साधु सिंह बिष्ट, गंगा सिंह कार्की, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, दयाल सिंह, भगवत सिंह कोरंगा आदि मौजूद रहे।
पूर्व सीएम ने मिले भाजपा नेता
कपकोट: पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के लिए भाजपा के पूर्व मंत्री समेत अन्य कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत बसंती देव, पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, रमेश लाल साह आदि मौजूद रहे।