अल्मोड़ा : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा जिला इकाई का गठन ! भैरव गोस्वामी अध्यक्ष, मनोज सिंह पवार महामंत्री, दीपक वर्मा जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की युवा इकाई का गठन कर लिया गया है। भैरव गोस्वामी जिलाध्यक्ष, मनोज सिंह पवार महामंत्री तथा दीपक…


अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की युवा इकाई का गठन कर लिया गया है। भैरव गोस्वामी जिलाध्यक्ष, मनोज सिंह पवार महामंत्री तथा दीपक वर्मा को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया है।
जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा की संस्तुति पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा इकाई जिला अल्मोड़ा का गठन कर ​दिया है। जिसमें भैरव गोस्वामी को जिलाध्यक्ष व मनोज सिंह पवार को महामंत्री बनाया गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दीपक वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गय है। इधर नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी व मनोज अरोड़ा, जिला प्रभारी अनूप गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, संयुक्त महामंत्री विनीत बिष्ट, सहित तमाम व्यापारियों ने शुभकामनाएं देते हुए युवा जिला इकाई के गठन पर हर्ष व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने उम्मीद जताई कि नव मनोनयन से प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मजबूत होगा व व्यापारी हितों के सशक्त रूप से कार्य किये जायेंगे। व्यापार मंडल लगातार व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *