HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: वन विभाग व जनता के सामंजस्य से रूकेगी वनाग्नि—विधायक

Almora News: वन विभाग व जनता के सामंजस्य से रूकेगी वनाग्नि—विधायक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मुख्यालय के निकट हवालबाग क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत ग्रामसभा अथरमणी में वन विभाग ने अग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की। जिसमें वनों को आग से बचाने पर गहन चर्चा हुई। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने जनता से वनाग्नि जैसी घटनाओं के प्रति सजग रहने की अपील की और इस बात पर जोर दिया कि वन विभाग, जनता के साथ सामांजस्य बनाकर वनों में आग की घटनाओं की रोकथाम करें।

विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए भी क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक श्री तिवारी के साथ अल्मोड़ा जन अधिकार मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी, सेवादल के संजय दुर्गापाल, सरपंच निशा जोशी, वन बीट अधिकारी पूनम पन्त, दिनेश मठपाल, मोहित पाण्डेय, हेम जोशी, नीमा जोशी, गीता रावत, प्रेमा डंगवाल, बीना मेहरा, गीता बिष्ट, सुनीता भण्डारी, दीपा उप्रेती, पवन पन्त समेत क्षेत्र की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments