सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/रामगढ़
पहाड़ों के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के बीच नैनीताल वन प्रभाग के प्यूड़ा अनुभाग द्वारा लाउडस्पीकर लगे प्रचार वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को गुलदार से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। यह पहल न केवल लोगों में जागरूकता फैला रही है, बल्कि भयभीत ग्रामीणों में सुरक्षा का भरोसा भी जगा रही है।
गांव-गांव घूम रहे इन प्रचार वाहनों से लगातार यह संदेश दिया जा रहा है कि ग्रामीण रात्रि में अकेले बाहर न निकलें, खेतों और घरों के पास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें, बच्चों को अकेले न छोड़ें और जंगल की ओर जाते समय समूह में ही जाएं।

स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांवों में गुलदार के हमलों को रोकने में मदद मिलेगी। लोगों ने यह भी माना कि ऐसी पहल से वन्यजीवों और इंसानों के बीच बढ़ते संघर्ष को कम करने का रास्ता खुलेगा।
इस अवसर पर अनुभाग अधिकारी प्यूड़ा बृजेश विश्वकर्मा, अनुभाग अधिकारी हरतोला पी.डी. पांडे, वन बीट अधिकारी विपिन बिष्ट, प्लांटेशन वाचर दीवान बिष्ट, कपीलेश्वर बीट वाचर शर्मा और वाहन चालक कुंदन सिंह राणा सक्रिय रूप से अभियान में शामिल रहे।

