रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के कर्मचारियों ने 25 नग के रवन्ने के ऊपर ओवर राइटिंग करके 65 नग लिखकर चोरी की जा रही लकड़ी को वाहन समेत दबोच लिया है। अल्मोड़ा के डीएफओ की सूचना पर तुरंत हरकत में आई वन प्रभाग की रामनगर की टीम ने टेड़ा बैरियर पर लकड़ी से लदे आयशर का रुकवा लिया।
काम की खबर : कल ही निपटा लें काम, परसों लगभग पूरे हल्द्वानी में नहीं आएगी लाइट
दरअसल डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव को सूचना मिली थी कि रवन्ने में ओवरराइटिंग करके कुछ लोग 25 के बजाए 65 नग लकड़ी चुरा कर ले जा रहे हैं। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी रामनगर नगर वन प्रभाग को दी व तमाम बैरियरों पर टीमों को सतर्क कर दिया गया। कोसी के वन दरोगा कुबेर सिंह रौतेला भी टेडा बैरियर पर अपनी टीम के साथ जा डटे। कुछ ही देर में आयशर बैरियर पर पहुंचा तो उसके कागजातों की बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि जिस रवन्ने पर लकड़ी को लाया जा रहा है वह सिर्फ 25 नग लकड़ी के लिए बनाया गया है जबकि उसपर ओवरराइटिंग करके 65 नग लिखा गया है। इस पर ट्रक को सीज कर दिया गया।