युवाओं के लिए सुनहरा मौका
देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य का वन विभाग राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों की तलाश कर रहा है। इसके लिए पूरे प्रदेश में ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं और चयनित खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में अनुभवी कोचों से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
वन विभाग ने इस राष्ट्रीय खेलकूद आयोजन की तैयारियों को देखते हुए अब तक 10 कमेटियों का गठन कर दिया है, जबकि दो और कमेटियां जल्द बनाई जाएंगी। इनमें एक एग्जीक्यूटिव कमेटी होगी जिसकी अध्यक्षता प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) करेंगे, वहीं दूसरी हाई पावर कमेटी शासन स्तर पर बनेगी, जो खेल आयोजन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य अहम कार्यों को देखेगी।
नवंबर में होगा भव्य आयोजन
राज्य स्थापना दिवस से पहले नवंबर में उत्तराखंड एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के खेलों का गवाह बनने जा रहा है। 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें देशभर से करीब 4 हजार खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है। इस दौरान 297 इवेंट होंगे जिनमें 24 खेल शामिल किए जाएंगे।
खेलों के लिए तय हुए मैदान
इस प्रतियोगिता के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम और परेड ग्राउंड को मुख्य स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही अन्य खेल स्थलों को भी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
वन विभाग की बनाई कमेटियां खिलाड़ियों की व्यवस्था, खेल स्थलों की तैयारी, वीवीआईपी प्रोटोकॉल और अन्य व्यवस्थाओं पर काम करेंगी। विभाग के पास अब इस भव्य आयोजन की तैयारी के लिए करीब दो महीने का ही वक्त है।
राज्य की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन तेजी से किया जा रहा है ताकि वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें।

