HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा में लगेगी लोक गीत एवं संस्कार गीत कार्यशाला

अल्मोड़ा में लगेगी लोक गीत एवं संस्कार गीत कार्यशाला

👉 संस्कृति विभाग के सहयोग से ग्रीन हिल्स ट्रस्ट का आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सहयोग से ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा द्वारा कुमाउंनी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लोक गीत एवं संस्कार गीतों पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजित करने जा रही है, जिसका नेतृत्व लोक गायिका लता पाण्डे करेंगी।

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की वसुधा पंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला आगामी 25 से 29 जनवरी, 2026 तक अल्मोड़ा में चलेगी। उन्होंने इसमें प्रतिभाग करने की इच्छुक महिलाओं व युवतियों से अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 9557781533 (दीपक जोशी) एवं 9412042038 (लता पांडे) पर संपर्क कर करने की अपील की है। यह भी स्पष्ट किया है कि इसमें उम्र का कोई प्रतिबन्ध नहीं है। इसका उद्देश्य अपनी संस्कृति को जीवंत रखना और पारंपरिक संस्कार गीतों को सहेजना है। यह भी बताया है कि इस कार्यशाला में अधिकतम 50 ही रजिस्ट्रेशन किए जायेंगे और पहले 50 प्रतिभागियों को ही वरीयता दी जाएगी। किसी ग्रुप का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन एकल यानि हर व्यक्ति का अलग अलग होगा। रजिस्ट्रेशन 18 जनवरी तक होंगे और कार्यशाला का समय एवं स्थान रजिस्ट्रेशन के समय स्पष्ट किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments