Almora News: ​जिले की सभी विधानसभाओं में ‘विकास के पांच साल’ कार्यक्रम की धूम, योजनाओं की जानकारी दी, करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा‘विकास के पांच साल’ अभियान के तहत शुक्रवार को अल्मोड़ा जनपद के सभी 6 विधानसभाओं अल्मोड़ा, रानीखेत, सोमेश्वर, द्वाराहाट, सल्ट एवं जागेश्वर में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
‘विकास के पांच साल’ अभियान के तहत शुक्रवार को अल्मोड़ा जनपद के सभी 6 विधानसभाओं अल्मोड़ा, रानीखेत, सोमेश्वर, द्वाराहाट, सल्ट एवं जागेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके जरिये सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। साथ ही कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ। इसके अलावा विभागीय योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चैक बांटे गए। सभी 06 विधानसभाओं में आयोजित कार्यक्रमों में करीब 62.59 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं 11.73 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण हुआ। (आगे पढ़िये)

अल्मोड़ा: विधानसभा अल्मोड़ा का यह कार्यक्रम रैमजे इण्टर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने की। अल्मोड़ा में 54.11 लाख रुपये की एक योजना का शिलान्यास हुआ। अपने संबो​धन में श्री चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं और अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज संचालित होने जा रहा है, जिसकी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण कर ली जायेंगी। कार्यक्रम में स्वीप के तहत नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। (आगे पढ़िये)

इस मौके पर उद्योग विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों और परिवहन विभाग द्वारा 02 वाहन चालक व परिचालकों को चेक वितरित किए गये। वहीं 10 बीएलओ को सम्मानित किया गया और 05 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट बांटे गए। अल्मोड़ा में कार्यक्रम में जिलाधिकारी वन्दना सिंह, एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी, उपजिलाधिकारी जीएस चौहान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल, कैलाश गुरूरानी, चन्दन लाल टम्टा, विनीत बिष्ट, अजय वर्मा, मनोज जोशी, ख्याली पाण्डे, प्रकाश बिष्ट समेत कई लोग शामिल रहे। (आगे पढ़िये)

सोमेश्वर: विधानसभा सोमेश्वर का कार्यक्रम सोमनाथ ग्राउण्ड में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें 61.82 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ। कार्यक्रम में मंत्री ने बाल विकास विभाग के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट बांटे। ग्राम्य विकास विभाग से दो महिला समूहों को 2 लाख की धनराशि का चेक प्रदान किए। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत ग्रामीण लाभार्थी को 5000 अतिरिक्त सहायता वितरित की गयी। परिवहन विभाग द्वारा 3 टैक्सी स्वामियों को कुल 6000 रुपये की सहायता राशि के चेक दिए।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने करीब 61.82 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर मंत्री ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया और कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हमेशा कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास की बयार बहा दी है। (आगे पढ़िये)

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री महेश नयाल, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, मण्डल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, देवेंद्र नयाल, प्रताप सिंह, विशन सिंह, भूपाल सिंह, प्रकाश भण्डारी, प्रमोद कुमार, गोविंद बिष्ट, चन्दन बिष्ट, कुन्दन गिरी, ललित मोहन, युवा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, नवीन कार्की, ललित दौसाद, गणेश मेहरा सहित चारों मण्डल के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। (आगे पढ़िये)

रानीखेत/सल्ट/द्वाराहाट/जागेश्वर: विधानसभा रानीखेत में विधायक प्रतिनिधि कैलाश पाण्डेय, विधानसभा सल्ट में विधायक महेश जीना, विधानसभा द्वाराहाट में क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी तथा जागेश्वर विधानसभा का कार्यक्रम गरूड़ाबाज में क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिनमें योजनाओं की जानकारी जनता को दी गई। इन कार्यक्रमों के दौरान रानीखेत में 207.83 लाख की लागत वाली दो योजनाओं का लोकार्पण हुआ जबकि द्वाराहाट में 988.74 लाख रुपये की लागत वाली 08 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। उक्त कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल तरीके से संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां व योजनाएं समझाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *