HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: दो चालकों समेत पांच लोग हुए गिरफ्तार

Almora Breaking: दो चालकों समेत पांच लोग हुए गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
द्वाराहाट थाना पुलिस ने स्याल्दे—बिखौती मेले के दौरान शराब पीकर हंगामा काट रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए दो चालक भी गिरफ्तार हुए हैं और नियम ताक रखने पर पांच अन्य वाहनों का चालान किया गया है।

स्याल्दे बिखौती मेले के दौरान मेला क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले तीन व्यक्तियों रामपाल सिंह पुत्र सोबन सिंह बंगारी, कमलेश बंगारी पुत्र स्व. शेर सिंह बंगारी व संजय सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासीगण भिक्यासैण, थाना भतरोजखान को पुलिस ने धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया। बाद में कड़ी हिदायत देकर और 500-500 रुपये का जुर्माना जमा करवाकर छोड़ दिया।

इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान गौचर रानीखेत रोड में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने मारूति अल्टो संख्या UA 04E-8401 को रोककर चेक किया, तो पाया कि चालक हरीश बिष्ट पुत्र कुन्दन सिंह, निवासी भिकियासैण भतरौजखान शराब के नशे में है। उसके पास डीएल भी नहीं मिला। उन्होंने उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा-3/181/185/190 (2)/202/207 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर लिया। दूसरी तरफ चौखुटिया रोड द्वाराहाट में उपनिरीक्षक संतोष कुमार देवरानी ने चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल संख्या UK 01C 2824 को रोककर चेक किया, तो उसका चालक गिरीश चन्द्र पुत्र बहादुर राम निवासी पान द्वाराहाट शराब के नशे में पाया गया और उसने दुपहिया में तीन सवारी बिठाई थी, न तो हेलमेट था और न ही कागजात। उन्होंने चालक गिरीश चंद्र के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 128/129/194सी/ 194डी/192/185/196/190(2)/202/207 एमवीएक्ट के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया है। वहीं थाना पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 05 वाहन चालकों का चालान कर मौके पर ही चालकों से 2500 रुपये का जुर्माना वसूला।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub