मोटाहल्दू। नैनीताल- उधम सिंह नगर क्षेत्र की सीमा भी संवेदनशील हो गई है। लालकुआं क्षेत्र में कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में 5 लोगों के कोरोना पोजेटिव आ जाने से हड़कंप मच गया है, जिससे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती भरी खबर सामने आ रही है। इससे पूर्व कल लालकुआं कोतवाली के एक उप निरीक्षक को कोरोना वायरस रैपिड टेस्ट पोजेटिव पाया गया था।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
उस संबंध में आज 28 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए जिसमें से 5 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई है। आपको बता दें वार्ड नंबर 1 से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं वार्ड नंबर 2 से एक कोरोना पोजेटिव मिला है और वार्ड नंबर 3 से भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन सभी के हल्द्वानी स्टेडियम में रैपिड सेंपल लिए गए थे। पॉजिटिव व्यक्तियों को एसटीएच भेज दिया गया है।