देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के पांच पाजिटिव मामले सामने आए हैं। देहरादून में तीन नए मामले सामने आए हैं। दो नए मामले उधमसिंह नगर के जसपुर में सामने आए हैं। आज शाम तीन बजे का हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। सुबह से चल रही उन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है जिनमें कहा जा रहा था कि हरिद्वार के रुड़की में दो नए मरीज मिले हैं। इस यूएस नगर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 31 हो गई है। जबकि देहरादून में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 53 हो गई है। जबकि प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 151 हो गई है।