सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कुमाउं मंडल विकास निगम द्वारा आयोजित पिंडारी ग्लेशियर की यात्रा का पहला दल बागेश्वचर से ग्लेशियर के लिए रवाना हो चुका है। यह दल महाराष्ट्र के पर्यटकों का है। यह दल पिंडारी ग्लेशियर में प्रकृति के आनंद लेने के साथ ही मार्ग में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा।
महाराष्ट्र के छह सदस्यीय दल शुक्रवार की रात्रि विश्राम के लिए बागेश्वर टीआरसी पहुंचा। जहां प्रबंधक हरीश मेहरा, पिंडारी टेक्रिग प्रबंधक रमेश सिंह कपकोटी आदि स्टाफ ने दल का स्वागत किया। जनपद के प्रकृति, मौसम, पर्यटन आदि की जानकारी दी। शनिवार को दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रबंधक रमेश कपकोटी ने बताया कि इस सीजन में निगम द्वारा दस दलों की बुकिंग की जा चुकी है। जो पूरे सीजन में साहसिक यात्रा पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि द्वाली में पिंडर नदी पर बना क्षतिग्रस्त झूला पुल को इस बार ठीक कर दिया है। इससे पर्यटकों को आने-जाने में सहुलियत मिलेगी। इस अवसर पर राजेंद्र बिष्ट, मनोज आर्या, रविंद बिष्ट, अमर, किशन राम आदि उपस्थित थे।