HomeUttarakhandBageshwarब्रेस्ट कैंसर : जिला अस्पताल बागेश्वर में हुआ पहला सफल ऑपरेशन

ब्रेस्ट कैंसर : जिला अस्पताल बागेश्वर में हुआ पहला सफल ऑपरेशन

पूरे कुमाऊं क्षेत्र में पहला सफल ऑपरेशन होने का दावा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिला चिकित्सालय बागेश्वर में एक महिला के ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया, जो जिले में ही नही कुमाऊं क्षेत्र में पहला सफल ऑपरेशन बताया जा रहा है।

Ad

जिला चिकित्सालय में कार्यरत सर्जन डॉ विदित पांडेय ने बताया कि 64 वर्षीय गरुड़ निवासी इंदू देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में बाएं स्तन में गांठ होने की शिकायत होने पर दिखाने आयी थी। जांच करने और उन्हें कैंसर होने की सम्भवना दिखी जिस पर उन्होंने ट्रिपल टेस्ट कराने के साथ उसकी बायोप्सी व मैमोग्राफी टेस्ट करवाई।

जांच रिपोर्ट में हुई थी ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि

जांच रिपोर्ट में कैंसर की पुष्टि होने पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला के ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। डॉ पांडेय ने बताया कि इसे मोडिफाइड रेडिकल मिस्टेक्टओमी कहा जाता है और काफी जटिल ऑपरेशन होता है।

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे प्रमुख

साथ ही ऐसे बड़े ऑपरेशनों के लिए जनरल एनेस्थीसिया की आवश्यकता होती है, जिसके अपने खतरे होते हैं। डॉ अरुण प्रकाश ने कुशलता पूर्वक एनेस्थीसिया का संचालन किया टीम में अन्य सदस्य डॉ उपासना, स्टाफ नर्स तरुणा, भावना आदि उपस्थित रहे। डॉ पांडे बताते हैं कि स्तन कैंसर के दो मुख्य प्रकार होते है। लॉब्लूलर व डक्टल। स्तन कैंसर विश्व में महिलाओं में होने वाला सबसे प्रमुख कैंसर है जिसके प्रति जागरूकता होना अनिवार्य है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments