AlmoraUttarakhand
Almora News: अग्निशमन सेवा सप्ताह का आगाज, शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अग्निशमन केन्द्र अल्मोड़ा में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आगाज किया गया। यह सप्ताह आज से 20 अप्रैल 2022 तक चलेगा। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इसी क्रम में आज प्रभारी अग्निशमन अधिकारी समेत फायर स्टेशन अल्मोड़ा के समस्त कर्मचारियों ने फायर सर्विस कार्यों के दौरान शहीद हुए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई।