नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत रामशहर मार्ग पर स्थित सिलनु पुल के पास अचानक एक झोपड़ी व कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार व झोपड़ी को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया, पहले तो स्थानीय लोगों ने खुद ही आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग को बेकाबू होता देख दमकल विभाग नालागढ़ को सूचित किया गया। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की करीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग लगने के कारण झोंपड़ी व कार जलकर स्वाह हो गई। आग लगने से किसी के जानी नुकसान की तो कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन आग लगने से कार मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।
इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कमलजीत सिंह लीडर फायर अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर को सूचना मिली थी कि सिलनु पुल के पास एक झोपड़ी व कार में आग लगी हुई है उन्होंने कहा कि वह मौके पर पहुंचे और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।