बागेश्वर: गरीबी में जी रहे परिवार के मकान में लगी आग, सामान खाक

— जिला रेडक्रास समिति की टीम पहुंची और पीड़ित परिवार को पहुंचाई मदद सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के गरुड़ क्षेत्र के गांव डंगोली में गणेश बहादुर…

— जिला रेडक्रास समिति की टीम पहुंची और पीड़ित परिवार को पहुंचाई मदद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के गरुड़ क्षेत्र के गांव डंगोली में गणेश बहादुर के आवास पर शार्ट सर्किट होने से आग लगने से सामान जलकर ख़ाक हो गया था। रविवार को रेडक्रॉस समिति बागेश्वर ने अग्निपीड़ित परिवार की तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई।

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार सुबह गणेश बहादुर के आवास में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे घर में रखा सामान, बिस्तर व अन्य जरूरी आवश्यक सामान जल कर खाक हो गया है। पीड़ित गणेश बहादुर डंगोली में लोहार की दुकान चलाते हैं और उनका बेटा दीपक खड़का गरुड़ बाजार में किसी दुकान पर काम करके घर खर्च चलाता है। परिवार पर आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। ऐसे में शार्ट सर्किट से आग लगने से पीड़ित परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

वहीं अब पीड़ित परिवार ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है। इसी क्रम में आज रेडक्रॉस समिति बागेश्वर की टीम प्रभावित परिवार के घर पहुंची और पीड़ित परिवार को कम्बल, डिनर सेट, हाइजेन किट उपलब्ध कराई। इस दौरान रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, जिला कार्यकारिणी सदस्य उमेश जोशी, शंकर लाल, अनिल पन्त, गोविंद प्रसाद कुनियाल, मोहन जोशी, प्रमोद जोशी, नीरज रावत आदि थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *