HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा ब्रेकिंगः घर में लगी आग, जेवर व नगदी समेत काफी सामान...

अल्मोड़ा ब्रेकिंगः घर में लगी आग, जेवर व नगदी समेत काफी सामान खाक

✍️ रसोई गैस सिलेंडर लीकेज रही आग लगने की वजह
✍️
सौभाग्य से जनहानि नहीं, प्रशासन व गैस सर्विस को दी सूचना
✍️
प्रभावित ने लगाई क्षति के मुआवजे की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के ताकुला ब्लाक अंतर्गत आज पूर्वाह्न रसोई गैस सिलेंडर लीक होने से एक घर में आग लग गई। जिससे घर के अंदर रखा काफी सामान जलकर बर्बाद हो गया। इसमें 02 तोला सोने के जेवर, 58 हजार रुपये की नगदी व टीबी भी शामिल है। जिससे प्रभावित को भारी नुकसान पहुंचा है। इसकी सूचना प्रशासन व गैस प्रबंधक को दे दी गई है और मुआवजे की गुहार लगाई गई है।

जिले के ताकुला ब्लाक अंतर्गत ग्राम बसौली निवासी बालम सिंह नेगी पुत्र देव सिंह नेगी के घर में आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे आग लग गई। प्रभावित बालम सिंह के बताया कि उन्होंने अपने किचन में खाना बनाने के लिए गैस जलाई, तो पता चला कि सिलेंडर में गैस समाप्त हो गई। इसके बाद उन्होंने घर में भरकर रखे नये गैस सिलेंडर लगाया और उसे जलाकर उसमें खिचड़ी चढ़ा दी और वे खुद बाहर आकर बर्तन धोने के काम में लग गए। जैसे ही किचन में गए, तो पता चला कि गैस सिलेंडर के ज्वाइंट पर तेजी से आग लग रही है। देखते ही देखते यह आग घर में फैल गई।

आग बुझाने आसपास के ग्रामीण आए और उन्होंने काफी प्रयास कर उस पर नियंत्रण तो किया, लेकिन तब तक घर में रखा काफी सामान खाक हो गया। यहां तक कि टीवी, महत्वपूर्ण कागजात, दो तोला सोने के जेवर व 58 हजार रुपये की नगदी, बेड आदि जल गए। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने गैस सिलेंडर की खराबी से आग लगने और भारी नुकसान होने की लिखित सूचना गैस प्रबंधक ताकुला को दी है और उन्होंने क्षति का मुआवजा देने की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments