CNE DESK | आंध्र प्रदेश में एक डॉग के खिलाफ मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के पोस्टर फाड़ने के आरोप में FIR दर्ज हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शिकायत तेलुगु देशम समर्थक दसारी उदयश्री नाम की महिला ने विजयवाड़ा पुलिस स्टेशन में की है। उदयश्री ने शिकायत में कहा कि यह मुख्यमंत्री का अपमान है। डॉग और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन लोगों ने उसे उकसाया और अब वीडियो वायरल कर रहे हैं। गौरतलब है कि पोस्टर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ‘जगन्नान मां भविष्यथू’ को लेकर था जिसका अर्थ होता है कि जगन अन्ना हमारा भविष्य हैं।
दीवार से निकालकर पोस्टर ले गया और फाड़ दिया
पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि डॉग ने दीवार पर लगे रेड्डी के पोस्टर को पहले निकाला और फिर ले जाकर फाड़ दिया। वहीं शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि जगन मोहन रेड्डी के लिए उनके मन में सम्मान है, लेकिन आंध्र प्रदेश में एक कुत्ता उनका अपमान कर रहा है।

साहसिकः डीएम अनुराधा ने पैराग्लाइडरों के साथ भरी उड़ान