सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मतदान कार्मिकों व माइक्रो आर्ब्जवर का अंतिम रेंडमाइजेशन शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक, व्यय प्रेक्षक गजेंद्र सिंह व जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार की मौजूदगी में कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। प्रेक्षक ने बताया कि अंतिम रेंडमाईजेशन में अब प्रत्येक मतदान पार्टी को बूथ निर्धारित हो गया है। निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से कराने के लिए आयोग द्वारा कार्मिकों का रेंडमाइजेशन अनिवार्य होता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जनपद की दोनों विधानसभाओं हेतु 188-188 टीमें बनाई हैं, जिसमें एक-एक सखी टीमें है। 58 मतदान पार्टियॉ रिजर्व में रखी गई हैं, इस तरह कुल 432 व चार सखी मतदान पार्टियों का रेंडमाईजेशन किया गया। उन्होंने सभी को निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का पूरा पालन करने व कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान हेतु तैनात 49 माईक्रोआर्ब्जवर का भी रेडमाइजेशन किया गया। इस मौके पर सीडीओ डीडी पंत, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, आरओ हरगिरी, डीडीओ संगीता आर्या, डीआईओ एनआईसी भावेश जगरिया आदि मौजूद थे।