—तमाम छात्र नहीं भर सके फार्म, कभी साइट खराब तो कभी नेटवर्क समस्या
-बागेश्वर में एबीवीपी ने भेजा ज्ञापन, तिथि बढ़ाने की मांग उठाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अधीन परिसरों व महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षा के लिए आनलाइन फार्म भरना छात्र—छात्राओं के लिए मुश्किल हो गया है। इसकी वजह साइट में खराबी बताई जा रही है, जबकि अंतिम तिथि समाप्त हो रही है। इससे परेशान छात्र—छात्राओं ने अब इन आवदेनों को भरने की तिथि बढ़ाने की मांग उठा दी है। कई जगहों से ऐसी शिकायतें उठ रही हैं और छात्र—छात्राएं परेशान हैं।
विवि को भेजा पत्र
बागेश्वर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य के माध्यम से सोबन सिंह जीना के वित्त नियंत्रत को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में जल्दी मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। परिषद से जुड़े लोग गुरुवार को डिग्री कॉलेज पहुंचे। यहां प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल से मिले। उन्हें वित्त नियंत्रक के नाम का पत्र सौंपा। छात्रों का कहना है कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात अप्रैल है, लेकिन संचार व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण कई छात्र फॉर्म नहीं भर पाए हैं। इससे छात्र परेशान हो गए हैं। उन्होंने बगैर शुल्क बढ़ाए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। इस मौके पर परिषद के जिला सह संयोजक आशीश कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी आदि मौजूद रहे।