महंगा पड़ा पुलिस से उलझना, तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज, भेजा जेल

✒️ शराब के नशे में गाली-गलौज, वाहनों में तोड़फोड़ ✒️ पुलिस से भी अभद्रता, मारपीट पर हुआ उतारू सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। शराब पीकर गाली-गलौज व…

police arrest



✒️ शराब के नशे में गाली-गलौज, वाहनों में तोड़फोड़

✒️ पुलिस से भी अभद्रता, मारपीट पर हुआ उतारू

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। शराब पीकर गाली-गलौज व वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे एक व्यक्ति को समझाने आई पुलिस के साथ ही उसने अभद्रता कर दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी को विविध धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उस पर गाली-गलौज, मारपीट, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, हमला करने सहित विविध धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चोपड़ा में भास्कर तिवारी पुत्र शंभुत्त तिवारी शराब के नशे में आतंक मचा रहा है। इसके द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति प्रदीप चंद्र पुत्र स्व. शम्भूदत्त के साथ अभद्रता की गई। इसने प्रदीप चंद्र के दो वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। हालात काबू से बाहर होते देख जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो यह पुलिस कर्मियों से भी उलझ पड़ा। आरोप है कि इसने पुलिस कर्मियों के साथ भी गाली-गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गया।

जिस पर क्वारब चौकी से एचएसआई गोविंदी टम्टा ने आरोपी को पकड़कर उसका सीएचसी सुयलाबाड़ी में मेडिकल करवाया। अगली सुबह कोतवाली भवाली अंतर्गत चौकी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर धारा 452/354/427/323/504/506/332/353 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को नैनीताल कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वालों में एसआई बीके आर्या व कांस्टेबल गोपाल बिष्ट भी शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *