सीएनई रिपोर्टर
यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज ख़बर आई है। यहां एक घर में चोरी के इरादे से घुसे चोर ने पुलिस के पहुंचने पर खुद को गोली मारकर जान दे दी। इस घटना से हर कोई हैरान रह गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात फरीदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की चीता बाइक टीम को गश्त के दौरान रात करीब 01 बजे एक कार खड़ी मिली। पुलिस ने जब कार चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बरेली से यहां कोई सवारी छोड़ने आया है।
पुलिस कर्मियों ने एतिहायत के तौर पर इस चालक की फोटो खींच ली और आगे चले गये। इसके बाद वही चीता पुलिस जब 2.30 पर वापस लौटी तो तब भी कार उसी स्थान पर खड़ी देख उन्हें शक हुआ। जैसे ही पुलिस नजदीक जाने लगी तभी कार चालक एक अन्य के साथ कार स्टार्ट कर भाग निकला।
पुलिस को यह सारा मामला संदिग्ध लगने लगा। जिसके बाद वहीं सुखपाल नाम के एक लकड़ी व्यापारी के घर पर पुलिस की नजर पड़ी, जहां ताला टूटा देख पुलिस चौकस हो गई। तत्काल पुलिस कर्मियों ने कोतवाली में सूचना दी और कोतवाली से पहुंची पुलिस टीम ने पूरे घर को घेर लिया।
जैसे ही पुलिस घर के भीतर दाखिल हुई तो उन्होंने वहां उन्होंने पाया कि कुछ युवक चोरी कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने दौड़ कर एक को पकड़ लिया, जो अपना नाम रिंकू बता रहा है। वहीं जब दूसरे चोर का पुलिस पीछा करने लगी तो उसने खुद पर फायर कर आत्महत्या ही कर ली। मृतक की पहचान अजय के रूप में हुई है।
इधर एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि एक की गिरफ्तारी हुई है, लबकि दूसरे ने खुद को गोली मार ली है। अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।