Breaking NewsUdham Singh NagarUttarakhand
बाजपुर ब्रेकिंग: किसान विरोधी बिल के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली
बाजपुर । किसान विरोधी तीन काले कानूनों को केंद्र सरकार द्वारा वापिस लेने को लेकर दिल्ली में किसानों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में तथा दिल्ली में आज किसानों द्वारा ट्रैक्टरों मार्च निकालने के आह्वान पर बाजपुर क्षेत्र के किसानों ने भी क्षेत्र में ट्रैक्टरों से रैली निकालकर केंद्र सरकार से किसान विरोधी तीन काले कानूनों को वापिस लेने की मांग की।किसानों का कहना है कि पूरे देश के किसान आज किसान विरोधी बने तीन काले कानून केंद्र सरकार से वापिस करने की मांग कर रहे आपको बताते चलें किसानों ने आज ट्रैक्टरों से पूरे शहर का भ्रमण किया और किसान एकता के जमकर नारे लगाए। रैली में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों शामिल किए गए।