नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों का आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा।
उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार एमएसपी के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणी की और कहा कि इसके लिए 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र में प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राकेश टिकैत ने कहा कि, उन्होंने अभी-अभी कानून वापस लिए हैं, उन्हें संसद में जाना चाहिए। आज संयुक्त मोर्चा की बैठक है। वहां सब कुछ तय हो जाएगा। एमएसपी गारंटी एक्ट भी एक मुद्दा है। कमेटी बनेगी जो अन्य मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेगी, सभी मुद्दों पर आंदोलन नहीं कर सकती। आंदोलन खत्म नहीं हो रहा है। आपसे किसने कहा कि आंदोलन समाप्त हो रहा है? जारी रहेगा संयुक्त मोर्चा की 9 सदस्यीय कमेटी आज हो रही है. अगर सरकार अपना पक्ष रखना चाहती है, तो उन्हें वहां करना चाहिए। हम कानूनी तौर पर उन बातों पर काम करेंगे जो वे सम्मेलन में कहते हैं।
बड़ी खबर : किसानों के आंदोलन के आगे झुकी मोदी सरकार, वापस लिए गए तीनों कृषि कानून
उत्तराखंड : यहां खेत में पड़ा मिला 20 वर्षीय युवक का शव, परिजनों में कोहराम