अल्मोड़ा: अपर जिला जज (एडीजे) पारुल गैरोला को स्थानांतरण पर विदाई

बार व बेंच दोनों ही एक—दूसरे के पूरक: जिला जज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने आज अपर जिला जज (एडीजे) पारुल गैरोला को स्थानांतरण पर विदाई दी। उनका तबादला देहरादून हुआ है। इस मौके पर एडीजे पारुल गैरोला को बेहद शालीन, संवेदनशील व न्यायप्रिय बताया और उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की गईं।
जिला न्यायालय सभागार में आयोजित समारोह में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, उपाध्यक्ष कवीन्द्र पन्त, सचिव दीप जोशी ने अपर जिला जज (एडीजे) पारुल गैरोला को बेहद शालीन, संवेदनशील व न्यायप्रिय बताते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अपर जिला जज (एडीजे) पारुल गैरोला ने संबोधन में बार एसोसिएशन की प्रशंसा की। जिला जज श्रीकांत पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि बार व बेंच दोनों ही एक—दूसरे के पूरक हैं और बेहतर न्यायिक व्यवस्था के लिए बार-बैंच का सामंजस्य महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद लाल वर्मा, जमन सिंह बिष्ट, भानु तिलारा आदि ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाराम, सीनियर सिविल जज, सिविल जज जूनियर शुभांगी गुप्ता समेत बार एसोसिएशन के उपाध्यक्षा भावना जोशी, उपसचिव प्रेम आर्या, कोषाध्यक्ष रोहित बिष्ट, सह कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, संप्रेषक चंदन बगडवाल, पुस्तकालयाध्यक्ष लवली दास्पा, कार्यकारिणी सदस्य सुनील ग्वाल, सुनील तिवारी, विवेक तिवारी, पल्लव गस्याल, डीजीसी पूरन सिंह कैड़ा, पंकज लटवाल, शेखर नैलवाल, घनश्याम जोशी, पूर्व अध्यक्ष रमेश नेगी, पूर्व उपाध्यक्षा सुनीता पांडे व अधिवक्ता दीवान सिंह लटवाल, नीरू तिवारी, विभा पांडे, अमिता चौधरी, निर्मला तिवारी, विमला नवीन्द्र, गोधन सिंह बिष्ट, भगवती प्रसाद पांडे, भगवती प्रसाद पंत, भगवत मेर, मोहन बिष्ट, जगदीश तिवारी, विक्रांत भटनागर, हरीश लोहनी, रवींद्र बिष्ट, गजेंद्र मेहता, हरेंद्र नेगी, अक्षय जोशी, योगेंद्र नयाल, राजेश आर्य, संतोष पंत, मनोज पंत आदि उपस्थित थे।