नैनीताल। मशहूर बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ नैनीताल पहुंचीं हैं। अकेली नहीं, बल्कि गुरुवार रात अपने पति रोहनप्रीत सिंह, पिता ऋषिकेश, माता नीति व भाई टोनी कक्कड़ समेत परिवार के अन्य 14 सदस्यों के साथ नैनीताल दौरे पर आईं है। वह यहां एक निजी होटल में ठहरी है, नेहा कक्कड़ के आने पर होटल कर्मियों और अन्य लोगों ने तिलक चंदन के साथ उनका स्वागत किया।
शुक्रवार को नेहा कक्कड़ नैनीताल के माल रोड पर घूमती नजर आईं। इस दौरान वह मल्लीताल क्षेत्र में लगे जाम में फंस गई। फिर क्या प्रशंसकों की भीड़ मौके पर लग गई। इस दौरान नेहा ने अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार कर उनके साथ सेल्फी ली। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
कोतवाली के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से नेहा को कोतवाली ले गए। कोतवाली में भी पुलिस के जवानों ने नेहा के साथ सेल्फी ली और कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें होटल तक पहुंचाया। नेहा ने माल रोड में पैदल भ्रमण कर प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा।
दोपहर करीब दो बजे वह होटल पहुंचीं और उसके बाद कमरे से बाहर नहीं निकलीं। इस बीच नेहा कक्कड़ के नैनीताल में मौजूद होने की खबर पूरे नगर में फैल गई और उनके प्रशंसकों की भीड़ नेहा की एक झलक पाने के लिए होटल की ओर रवाना होने लगी। मगर होटल सिक्योरिटी ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया। इससे प्रशंसक निराश होकर घरों को लौट गए। होटल में ठहरे कई पर्यटकों ने भी नेहा से मिलने के लिए अपने सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए, लेकिन नेहा के इंतजार में उनका दिन निकल गया।
नेहा कक्कड़ रविवार तक नैनीताल में ही रहेंगी। इस बीच यहां की पर्यटन स्थलों की सैर करेंगी और मां नयना देवी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर भी जाएंगी।
Uttarakhand : कैबिनेट फैसले के बाद 11 प्रतिशत DA बढ़ोतरी का आदेश जारी, जुलाई महीने से बढ़कर मिलेगा DA
Uttarakhand : शिक्षा सचिव ने दिए विद्यालयों को ये निर्देश, आदेश जारी