पिट पिटा कर जीता प्रेम : प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने बनाया बंधक, रातभर पीटा, सुबह बना लिया दामाद

रामपुर। यूपी के रामपुर जिले के मेहंदीपुर सुमाली गांव में रात को अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की लड़की के परिजनों ने बंधक…




रामपुर। यूपी के रामपुर जिले के मेहंदीपुर सुमाली गांव में रात को अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की लड़की के परिजनों ने बंधक बना कर रात भर जमकर खातिरदारी की और सुबह जब मामला पुलिस के सामने पहुंचा तो कानूनी चाबुक की डर से बचने के लिए उसे घर का दामाद बना दिया गया।

दरअसल गांव की एक युवती का प्रेम प्रसंग स्वार क्षेत्र के युवक प्रेम सिंह के साथ चल रहा था। शुक्र-शनिवार की आधी रात को प्रेम सिंह प्रेमिका से मिलने पहुंचा। लेकिन यह खबर कानों कान लड़की के परिजनों को लग गई। गुस्साए परिजनों ने आरोपी युवक को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद लड़की के घर वालों ने बाकी की रात उसकी जमकर धुनाई की। दिन निकलने पर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।


इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कल इस मामले की शिकायत आते ही लड़के को थाने बुलाया गया। लड़के के परिवार के लोग भी आए। उन्होंने कहा सभी को साथ बैठाकर बातचीत कराई गई। इसके बाद आपस में लड़की पक्ष और लड़के पक्ष के लोगों ने बातचीत कर दोनों की शादी का फैसला किया। इसके बाद थाना अज़ीमनगर क्षेत्र के एक छोटे से मंदिर में उन्होंने विवाह कर लिया।

ड्रग्स रैकेट : कामेडियन भारती सिंह व पति हर्ष को मेडिकल के लिए ले जाया गया। आज होगी दोनों की कोर्ट में पेशी

सिंध नदी में मिली सकरमाउथ कैटफिश मांसाहारी मछली, गंगा में देखा गया था इससे पहले, वैज्ञानिकों ने जताया खतरा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *