— इस आईडी का कर रहा दुरूपयोग, पुलिस में दी तहरीर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज शाामा के प्रभारी प्रधानाचार्य की किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर इसका गलत उपयोग कर रहा है। इतना ही नहीं लोगों को मैसेज के माध्यम से अपशब्दों का प्रयोग भी कर रहा है। इस समस्या से परेशान प्रधानाचार्य ने शामा पुलिस चौकी में तहरीर सौंपी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़िये — नशे में वाहन चला रहे टैक्सी चालक सहित 03 गिरफ्तार, वाहन सीज, धड़ाधड़ चालान
पुलिस में दी तहरीर में शामा के प्रभारी प्रधानाचार्य दीवान सिंह का कहना है कि 15 जून की रात 10 बजकर 52 से 11 बजकर 22 मिनट के बीच अज्ञात व्यक्ति का उन्हें फोन आया। उसने कहा कि उनके नाम की आईडी से उस व्यक्ति को अपशब्द लिखे मैसेज आ रहे हैं। फेसबुक आईडी में उनका फोटो भी लगाया गया है। जिस व्यक्ति को मैसज गया है, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की भी बात की है। यह मैसेज उन्होंने नहीं भेजे हैं। किसी ने उनकी फेक आईडी बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। वह शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग में जिम्मेदार पद पर हैं। सोशल मीडिया में इस तरह के मैसेज भेजकर मेरी व्यक्तिगत और सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। जिस कारण वह काफी दुखी हैं। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि कोई भविष्य में इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति न कर सके।