Bageshwar: पीएम स्वनिधि समेत अन्य योजनाओं से रूबरू हुए फड़ व्यवसायी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां नगरपालिका में प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत लगे शिविर में फड़ व्यापारियों को पीएम स्वनिधि समेत अन्य योजनाओं से…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां नगरपालिका में प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत लगे शिविर में फड़ व्यापारियों को पीएम स्वनिधि समेत अन्य योजनाओं से रूबरू कराया गया और व्यवसाय में इजाफे के गुर सिखाए गए।

वित्तीय साक्षरता काउंसलर महेंद्र सिंह गैड़ा ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने जिले के बैंक शाखाओं की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कहा कि 10, 20 और 50 हजार रुपये तक फड़ व्यापारियों को ऋण दिया जाता है। यह लेन-देन पूरी तरह डिजिटल होता है। वह अपना व्यवसाय आगे बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें क्यूआर कोड की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। सिटी मैनेजर उर्मिला बिष्ट ने कहा कि पीएम स्वनिधि से नगर पालिका क्षेत्र में 174 फड़ व्यापारियों ने आवेदन किया था। जिसमें 156 को 10 हजार, 80 आवेदनकर्ताओं को 20 हजार और 17 व्यापारियों को 50 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया गया है। 123 व्यापारियों को डिजिटल लेन-देन का प्रशिक्षण दिया गया है। 80 व्यापारी डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं। उन्हेांने बताया कि योजना 2024 तक है। शेष व्यापारियों ऋण के लिए आवेदन आनलाइन कराएंगे। फड़ व्यवसाय के अध्यक्ष किशन राम ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना से फड़ व्यवसाय प्रगति पर है। व्यापारियों में उत्साह है। इस दौरान सामुदायिक संगठन कर्ता गंगा अधिकारी, गणेश शाही, भीम कुमार समेत 40 व्यापारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *