✍️ एडवोकेट कवींद्र पंत ने उच्च अधिकारियों को भेजे ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखण्ड से पहाड़ी क्षेत्रों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत निकाय चुनाव में बीमार, शारीरिक अशक्त और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
श्री पंत ने इस मांग का पत्र भेजकर यह भी अनुरोध किया है कि वार्डों में निकट ही मतदाताओं के लिए सुगम स्थान पर मतदान केंद्र बनाया जाए और नगर निगम अल्मोड़ा के नर्मदेश्वर वार्ड का मतदान केंद्र एडम्स ग्लर्स इंटरमीडिएट कांलेज में बनाने की मांग की है। उन्होंने पृथक—पृथक पत्र भेजकर नगर निगम अल्मोड़ा के वार्डों के लिए तय आरक्षण का जनभावनाओं के अनुरूप तार्किक व न्यायपूर्ण पुनर्निर्धारण करने की मांग की है।