गरमपानी सीएचसी में विधायक सरिता आर्या ने की शिरकत
नैनीताल, मंगलवार। स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी सुयालबाड़ी और गरमपानी में मंगलवार को विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 836 मरीजों ने विभिन्न जांचों व सेवाओं का लाभ उठाया। CHC सुयालबाड़ी व गरमपानी में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में विधायक सरिता आर्या मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शिविरों में 161 शुगर जांच, 161 बीपी जांच, 158 हेमोग्लोबिन जांच, 72 एक्सरे, 60 अल्ट्रासाउंड, 60 नेत्र जांच, 50 Trunaat जांच, 254 अन्य पैथोलॉजिकल जांच की गईं। वहीं 06 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।
सुयालबाड़ी में पहुँचे विशेषज्ञ डॉक्टर
सुयालबाड़ी सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में सुशीला तिवारी व बेस अस्पताल हल्द्वानी से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम पहुँची। डॉ. चेनिका (नेत्र रोग), डॉ. राफिया अंसारी (ईएनटी), डॉ. अनमोल (फिजीशियन), डॉ. कुमार गुरु (बाल रोग), डॉ. पी.एस. खोलिया (अस्थि रोग), डॉ. गुंजन सिंह (स्त्री एवं प्रसूति रोग) व डॉ. हिमांशु कांडपाल (मनोचिकित्सा), डॉ. राहुल टम्टा, डॉ. साजिद अली, डॉ. आकाश वर्मा, फार्मासिस्ट सुधीर वर्मा सहित कई अन्य चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया।
शिविर में कुल 172 मरीज पंजीकृत हुए। इस दौरान 32 एक्सरे और 17 टीबी जांच भी की गईं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सिरसा भुवनचन्द्र, जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, दान सिंह नेगी, महेंद्र भंडारी, भूपेंद्र दरमवाल, भावना नेगी, खीमानंद, अनीता चौहान, समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
गरमपानी में विधायक रही मुख्य अतिथि
इधर, गरमपानी सीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विधायक सरिता आर्या मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर नीरज बिष्ट व मदन मोहन कैड़ा भी उपस्थित रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता अनूप सिंह जीना ने कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया।
ग्रामीणों ने शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता और विभिन्न जांच सुविधाओं को सराहनीय बताते हुए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
ज्ञात रहे कि भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सुयालबाड़ी और गरमपानी में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य जांच शिविर, जागरूकता सत्र, पोषण व स्वच्छता पर परामर्श, टीकाकरण और गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग आयोजित की जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करके परिवारों को सशक्त बनाना और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।

