अल्मोड़ा : रा.जू. हाईस्कूल बागपाली में भाषाई विकास पर अभिनव प्रयोग

⏩ आंग्ल एवं संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने का प्रयास सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत भाषा शिक्षण…


⏩ आंग्ल एवं संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने का प्रयास

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत भाषा शिक्षण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में भाषाई विकास पर एक अभिनव प्रयोग आरम्भ किया गया।

इसमें अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषा को छात्र व छात्राओं के बीच सरल एवं रोचक प्रयासों से लोकप्रिय बनाने और अपने दैनिक जीवन में व्यवहार में लाने हेतु प्रस्तावित पहली धरातलीय गतिविधि आरम्भ की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के आग्रह पर आये सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द गोपाल ने विद्यालय के छात्रों का आंग्ल एवं संस्कृत भाषा के प्राप्त ज्ञान आकलन किया गया और उसमें पायी गयी कमियों को सुधारने का अभ्यास भी कराया।

नई शिक्षा नीति के अनुसार भाषा के संभाषणीय पक्ष को दृढ़ करने हेतु सजीव अभ्यास किये गए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश राम ने शिक्षक योगेन्द्र द्वारा इस आयोजन हेतु सामाज सेवी गोविन्द गोपाल की सहायता लेकर बच्चों के भाषाई सुधार को सुनिश्चित करने पर अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्ष पूर्व विद्यालय के आरम्भ से आज तक विद्यालय में भाषा का शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाया है। बिना भाषा शिक्षक के छात्रों को हो रही परेशानी को दूर करने हेतु गोविन्द गोपाल की सहायता से यह गतिविधि आरम्भ की गई है। अभिभावक सुन्दर राम ने भाषाई विकास के लिए इस गतिविधि को एक बड़ी उपलब्धि माना। प्रधानाध्यापक योगेंद्र ने बताया कि यह गतिविधि श्रृंखलाबद्ध रूप से आगे भी जारी रखी जायेगी ताकि बच्चों में अंग्रेजी,संस्कृत आदि भाषाई विकास हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *