✍️ उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में जिले के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, तीन रजत तथा एक कांस्य पदक जीता है। खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है। खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का एक दिसंबर से 15 जनवरी तक देहरादून में आयोजन हो रहा है। जिसमें जिले के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। योगासन में नैंसी टाकुली, अंजलि, 1500 मीटर दौड़ में तनूज दानू, भाला फेंक में क़ृतिका बोरा ने स्वर्ण पदक जीता है। हैंडबाल में जिले को रजत, बाक्सिंग में रोशनी आर्य, 800 मीटर दौड़ में तनुजा दानू ने रजत पदक झटका है। बाक्सिंग में लक्ष्मी नगरकोटी ने कांस्य पदक जीत कर जिले को गौरवाविंत किया है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन विधायक पार्वती दास, सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, हेमा परिहार, रविंद्र कोहली, नंदन किशोर जोशी, मो. आसिफ, रवीेंद्र हरड़िया, गणेश धपोला ने खुशी व्यक्त की है।