अल्मोड़ा। आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर यहां ग्राम सभा सरकार की आली में एक पुस्तकालय की स्थपना की गई। ग्राम प्रधान धीरज गैलाकोटी ने बताया कि ग्राम सभा के लोगों के आपसी सहयोग से यह शुभ कार्य पूरा हो सका है। यहां पुस्तकालय की स्थापना की लंबे समय से मांग की जा रही थी। ग्राम वासियों की भावना को ध्यान में रख कर अपने संसाधनों एवं सभी ग्रामवासियों के सहयोग से इस पुस्तकालय का निर्माण किया गया है। ग्राम प्रधान धीरज गैलकोटी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह पुस्तकालय ग्राम वासियों और उनके युवा साथियों को सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ने में मदद करेगा। इस अवसर पर अनिल गुररानी, मनीष उप्रेती, गोकुल खनी आदि मौजूद रहे।
अल्मोड़ा : ग्राम सभा सरकार की आली में पुस्तकालय की हुई स्थापना
अल्मोड़ा। आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर यहां ग्राम सभा सरकार की आली में एक पुस्तकालय की स्थपना की गई। ग्राम प्रधान धीरज गैलाकोटी…