सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पर्यावरण सेवा सप्ताह के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परिसर अंतर्गत ‘ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस’ का प्रेरक कार्यक्रम कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की अगुवाई में चल रहा है। जिसके तहत स्वच्छता व पौधारोपण का कार्य चल रहा है। इसी के तहत रविवार को आसपास झाड़ियां नष्ट की गई और पॉलीथिन उन्मूलन किया गया। इसमें एसएसजे विवि के कुलपति स्वयं सफाई मेंं जुटे रहे।
24वीं यूके गर्ल्स बटालियन द्वारा संचालित पॉलिथीन उन्मूलन अभियान का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने कहा कि सोबन सिंह जीना विवि को ‘ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस’ के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें पर्यावरण मित्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान लिया जाएगा। उन्होंने शिक्षा के मंदिर को स्वच्छ व हरा—भरा बनाये रखने पर जोर देते हुए कहा कि ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण का संदेश आम जनमानस तक पहुंचना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित रखना सभी की जिम्मेदारी है। इस सफाई अभियान में 24वीं यूके बटालियन की छात्रा कैडेट्स, शिक्षकों व कर्मचारियों ने सहयोग दिया। जिनके श्रमदान की कुलपति ने सराहना की।
अल्मोड़ा : ‘ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस’ की दिशा में बढ़ा विश्वविद्यालय, कुलपति की अगुवाई में चल रही पर्यावरण सेवा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापर्यावरण सेवा सप्ताह के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परिसर अंतर्गत ‘ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस’ का प्रेरक कार्यक्रम कुलपति प्रो. एनएस…