सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल पर उतरे पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार आज सातवें दिन भी जारी रहा। उनकी हड़ताल का व्यापक व विपरीत असर नगर की सफाई व्यवस्था पर पड़ा है। पूरे शहर में जगह—जगह कूड़े—कचरे का अंबार लगा है। वातावरण बुरी तरह दूषित बना हुआ है। लंबे समय तक ऐसी स्थिति होने की दशा में संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा है।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के शिष्टमंडल ने आज प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार के नेतृत्व में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान से मुलाकात की और अपनी मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपते हुए मांगों की पूर्ति शासन स्तर से करवाने का अनुरोध किया। इस पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने सचिव स्तर और मुख्यमंत्री से दूरभाष से वार्ता की। श्री चौहान ने आश्वासन दिया शीघ्र उनकी मांगों पर निर्णायक कार्रवाई होगी। शिष्टमंडल में संघ के जिलाध्यक्ष दीपक चंदेल व शाखा अध्यक्ष सुरेश केशरी, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, महासचिव राजेश टांक, शाखा सदस्य यशपाल, राजू व नरेश आदि शामिल रहे।
सांसद को भी सौंपा मांगपत्र
इससे पूर्व गत दिवस संगठन के शिष्टमंडल ने प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार के नेतृत्व में सांसद अजय टम्टा से भेंट कर उन्हें 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो सफाई कर्मचारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।