नालागढ़। पूरे देश के साथ औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में भी भारतरत्न इं. एम विश्वेसरैया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इंजीनियरिंग दिवस अधिशासी अभियंता अजय शर्मा की अध्यक्षता में बड़ी शालीनता के साथ मनाया गया। नालागढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इंजीनियरों की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के इंजीनियरों ने एकत्रित होकर भारत रत्न विश्वेसरैया को श्रद्धांजलि दी और और क्षेत्र के इंजीनियरों ने प्रेरणा लेते हुए भारत निर्माण में अपना भी अहम योगदान देने का संकल्प लिया। इस मौके पर इंजीनियर राजकुमार शर्मा सहायक अभियंता, इंजीनियर अजीत शर्मा सहायक अभियंता, इंजीनियर पवन चंदेल प्रधान इंजीनियर संघ जिला सोलन, इंजीनियर जोगिंदर सिंह ठाकुर, इं. नरेंद्र कुमार, इं. अमन कुमार, इं. गुरचरण सिंह व इं. राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।