— 69 शिकायतें हुईं दर्ज, 15 का मौके पर ही निस्तारण
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट तहसील के शामा में ऊर्जा निगम ने शिविर लगाकर निगम से जुड़ी जन समस्याएं सुनीं। जिसमें 69 समस्याएं सामने आई और 15 मामलों का मौके पर ही समाधान किया। अन्य शिकायतों का शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया।
शामा बाजार में आयोजित शिविर में अधिशासी अभियंता मोहम्मद आफजल ने कहा कि यह शिविर उपभोक्ताओं के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है। सरकार ने गांवों में शिविर लगा कर लोगों की समस्याओं का कम करने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि एक, तीन और छह फरवरी को क्रमश: सौग, कर्मी और बनलेख में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान तीन नए विद्युत संयोजन दिए गए। बिलिंग और मीटरिंग के 26-26 और 14 अन्य समस्याएं सुनी गईं। इस मौके पर एसडीओ सुरेंद्र भंडारी, देवेंद्र नेगी आदि उपस्थित थे।