HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: नगर में नालियों से हटेगा अतिक्रमण, डीएम के निर्देश

Almora News: नगर में नालियों से हटेगा अतिक्रमण, डीएम के निर्देश

—जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चल रही सर्वे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा नगरी में जल ​निकासी की व्यवस्था को तंदुरूस्त बनाने के लिए जिलाधिकारी ने पहल की है। उनके निर्देश पर सिंचाई विभाग सर्वे कर डीपीआर बनाने में जुटा है। उन्होंने निकासी नालों के जीर्णोद्वार के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश हैं। साथ ही नगर में नाली के उपर हुए अतिक्रमण को चिह्नित कर हटाने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक में दिए और कार्य में प्रगति की समीक्षा की।

जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार नगरपालिका अल्मोड़ा अंतर्गत कुल 13 वार्डों में जल निकासी के समाधान के लिए सिंचाई विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई ने अवगत कराया कि वर्तमान तक 13 वार्डों में से 2 वार्डों में सर्वे कर डीपीआर तैयार कर ली गई है। डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में एनटीडी वार्ड को लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा सिंचाई विभाग, नगर पालिका व जीबी पंत पर्यावरण संस्थान के आवश्यक सुझावों को शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि अन्य वार्डों में भी जल निकासी हेतु सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि नगर में नाली के ऊपर हुए अतिक्रमण को चिह्नित कर उसे हटाने की कार्यवाही शुरू करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर में जल निकासी के लिए बने कुल 34 नालों के जीर्णोद्धार को पुराने नक्शे के अनुसार सिंचाई विभाग को 15 दिन में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल निकासी की समस्या के समाधन के लिए तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में सिंचाई, नगर पालिका, जीबी पंत पर्यावरण संस्थान, विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान आदि विभागों व संस्थानों के अधिकारी व विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub