सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के रानीखेत नगर में पुलिस व कैंट की टीम ने संयुक्त रूप से सड़कों से अतिक्रमण हटवाया। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की भी हिदायत दी गई।
कोतवाल नासिर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम व कैंट बोर्ड रानीखेत की टीम संयुक्त रूप से नगर में अतिक्रमण की चेकिंग करने निकली, तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान जहां—जहां दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान सड़क तक फैलाकर अतिक्रमण किया था, वहां सामान हटवाकर सड़क की बाधा दूर की। सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे सड़क पर बनी सफेद पट्टी के अन्दर ही अपनी दुकान लगायें और भविष्य में इस पट्टी से बाहर सामान लगा मिला, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनके पालन की अपील की गईं लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील की गयी कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को ना दें।