✒️ देर रात निकला ताजियों का जुलूस, इमामबाड़ा में न्याज की रस्म अदायगी
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
त्याग और बलिदान का प्रतीक चेहल्लुम का पर्व रविवार को नगर में मुस्लिम द्वारा आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया। रानीखेत में बच्चों ने इसमें सक्रिय भागीदारी की, वहीं रानीखेत में देर रात नगर में ढोल तासों के साथ ताजियों का जुलूस निकाला गया। सदर बाजार स्थित इमामबाड़ा में न्याज की रस्म अदायगी हुई, जिसमें रानीखेत सहित आस-पास के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरक़त की।
इस बार रानीखेत व्यापार मंडल ने ताज़िये बनाने वाले ताजियेदारों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए। व्यापार मंडल की तरफ से संदीप गोयल, विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी आदि मौजूद रहे। ताज़िये की परंपरा को जीवंत बनाये रखने के लिए विशेष पुरस्कार सईद अली व ज़ाकिर खान को दिया गया। इमामबाड़ा सदर मो० तय्यब ने प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस व पूर्व विधायक करन माहरा का इमामबाड़े के परिसर में चकल टाइल्स लगवाने के लिए समस्त मुस्लिम समुदाय के ओर से शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सदर जामा मस्जिद हाजी यूनुस रहे। साथ में पूर्व सदर शौक़त अली, ज़ाकिर हुसैन, शेर खान, सईद अली, ज़ाकिर खान, सुल्तान खान, मो० सफी, सैफान अली, गुड्डू खान, लियाकत अली, इक़बाल हुसैन, बिट्टू, मो० ज़हीर, मो० कैफ, अज़ीम मुस्तफा, मो० नावेद सहित मुस्लिम समुदाय के अनेक लोग उपस्थित रहे।