BageshwarUttarakhand
Bageshwar: विकास में खफा कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
लंबित मांगें पूरी नहीं होने पर उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने विकास भवन में 20 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना दिया और प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में तय किया गया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी दस मिनट का कार्य बहिष्कार रोजाना किया जाएगा।
विकास भवन परिसर में अधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले वक्ताओं द्वारा बीस सूत्रीय मांग पत्र का वाचन किया गया। वेतनमानों को डाउनग्रेड नहीं करने, पुरानी पेंशन बहाली, एसीपी 10-20-30 के स्थान पर 10-16-26 किये जाने, चतुर्थ श्रेणी को तृतीय एसीपी के रूप में 4200 ग्रेड वेतन दिए जाने व शिथिलीकरण बहाल करने की मांग की गई। नरेंद्र पालनी, संतोष जोशी, लक्ष्मण सिंह बोरा, राजेश पाठक, पप्पू आर्य, आदि मौजूद थे।