भावुक पल : A.I.C के पुरातन छात्र रहे 91 वर्षीय प्रेम सिंह बिष्ट का भव्य स्वागत

⏩ धर्मपत्नी विमला बिष्ट व पुत्र डॉ. आदित्य का भी स्वागत—अभिनंदन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा इंटर कालेज में हुए एक कार्यक्रम में विद्यालय के पुरातन…

⏩ धर्मपत्नी विमला बिष्ट व पुत्र डॉ. आदित्य का भी स्वागत—अभिनंदन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा इंटर कालेज में हुए एक कार्यक्रम में विद्यालय के पुरातन छात्र व जिला सहकारी बैंक के पूर्व सचिव एवं महाप्रबंधक 91 वर्षीय प्रेम सिंह बिष्ट का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उनके साथ आईं उनकी पत्नी विमला बिष्ट व पुत्र डॉ. आदित्य कुमार का भी स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रेम सिंह बिष्ट मूल रूप से ग्राम उजौला, लमगड़ा के निवासी हैं तथा वर्तमान में परिवार सहित दिल्ली रहते हैं। वह 75 वर्ष पूर्व इस विद्यालय के छात्र रहे थे। आज इतने सालों बाद अपने विद्यालय पहुंचने पर वह छात्र जीवन को याद करते हुए भाव विभोर हो गए। ​श्री बिष्ट अल्मोड़ा के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे हैं। वह जिला सहकारी बैंक लि. अल्मोड़ा के सचिव एवं महाप्रबंधक रह चुके हैं। मूल रूप से ग्राम उजौला, लमगड़ा के निवासी हैं, जबकि वर्तमान में परिवार सहित दिल्ली रहते हैं।

उनके साथ श्री बिष्ट की धर्मपत्नी विमला बिष्ट एवं पुत्र डॉ. आदित्य कुमार भी एआईसी में पहुंचे, जहां उनका भी स्वागत—सत्कार किया गया। धर्मपत्नी विमला बिष्ट का भी अल्मोड़ा से नाता रहा है। वह पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्व. सोबन सिंह जीना की भतीजी हैं तथा पुत्र आदित्य कुमार स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार में अधिकारी के पद पर तैनात हैं। इस मौके पर डॉ. आदित्य कुमार में एआईसी के छात्रों को रोजगारपरक परामर्श भी दिया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी बताया। बच्चों ने उनसे कई प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर भी दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनमोहन चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय रावत, उप प्रधानाचार्य ब्रज मोहन, वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक थापा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।

समग्र शिक्षा के तहत हुई काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों को मिली प्रतिनियुक्ति, देखें सूची


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *